Read more
CBSE जारी की 12 वी ओर 10वी की Datesheet देखें पूरी Time Table
Publish by -Dheraj,04/02/2021 Am
CBSE ने 12वी ओर 10वी की datesheet जारी की है।
लखनऊ. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. केद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. कक्षा 10 और 12 के छात्र वेबसाइट
पर परीक्षा का पूरा टाइम टेबल देख सकते हैं. सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से 10 जून तक चलेंगी. प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से होंगे और इनके नतीजे 15 जुलाई को जारी कर दिए जाएंगे.
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने डेट शीट जारी करने की सूचना देते हुए छात्राओं को परीक्षा की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इसमें कोशि की गई है कि महत्वपूर्ण विषयों के बीच समय का अंतर न हो ताकि आपको तैयारी का अच्छा मौका मिल सके और तनाव मुक्त रहें. इससे पहले 28 जनवरी 2021 को सीबीएसई स्कूल के प्राचार्यों से बात करते हुए कहा था कि बोर्ड 2 फरवरी को कक्षा 10वीं और 12वीं का पूरा शेड्यूल जारी करेगा।



0 Reviews
Pliz Do Not Enter in Spam link in Comment Section.suggested Allways Apprecated Thanx...