Read more

 By Dheeraj


Morning Positive Affirmations in Hindi – Hello दोस्तों, आज मैं आपके लिए ऐसे Morning Positive Affirmations को लेके आया हूँ, जिसको अगर आप हर सुबह पढ़ेंगे तो आपको अपनी जिंदगी में सफलता हासिल करेंगे ही करेंगे। लेकिन आपको इसको सिर्फ पढ़ना ही नहीं है, इसको सम्पूर्ण विश्वास के साथ अपने मन में उतारना भी पड़ेगा।

 

तो Positive Affirmations काम कैसे करता है पहले आपको ये जानना आवश्यक है –

 

 जब आप एक Positive शब्द अपने जिंदगी में हर दिन लेके आएंगे, उसके बारे में हर दिन सोचने लगेंगे, हर वक़्त एक अच्छी बाते ही सोचने लगेंगे और उसको अपने दिमाग में उतारने लगेंगे तो कुछ महीने बाद आपको ये सच लगने लगेगा और इससे होगा ये की वो बातें सच में बदलने लगेगा। तो आप ये Affirmations हर दिन कुछ महीनों के लिए पढ़ें, आप सुन भी सकते हैं कोई भी Affirmations, लेकिन सुनने से ज्यादा पढ़ने में ही आपको उसका results दस गुना ज्यादा मिलेगा

 

Affirmations में आपको वो शब्द मिलेगा जिसको पॉजिटिव तरीकेसे हर बात को बताया जाता है। ये असल में सबकुछ affirmations सच होता नहीं है (मेरे लिए तो सब कुछ सच है), लेकिन जब हम इसको सच अगर अपने अंदर से मान लेते हैं तो तब आपके साथ वो सभी चीजें सच में होने लगता हैं।

 

तो अगर आप कहते हैं मुझे बीमार नहीं हैं, तो ये बातें जब आप कहते हैं तो तब आपको धीरे धीरे बीमार होने लगेगा आज नहीं तो कल, लेकिन इसके वजाये अगर आप कहते हैं की “मैं पूरी तरीकेसे स्वस्थ हूँ”, तो आप सच में स्वस्थ हो जायेंगे। तो magic की तरह काम करता हैं। मैं ये इसीलिए कह पा रहा हूँ क्यूंकि मैं एक दिन बीमार था और उस दिन रात को सोते वक़्त मैं पुरे शांत मन के साथ ये कहाँ की “मैं स्वस्थ हो रहा हूँ और मैं सुबह उठते ही स्वस्थ हो जाऊंगा” तो magic ये हुआ की मैं सुबह उठा तो सच मैं ठीक हो गया पहले की तरह।


हाँ अगर ये बातें आप थोड़ी confusion के बोलोगे तो ये काम नहीं करता हैं, आपको पूरा विश्वास के साथ बोलना होता हैं। और ये मेरे साथ एक दिन में काम करा, लेकिन किसी के साथ दो दिन में कर सकता हैं और किसी के साथ एक महीना भी लग सकता है और किसी के एक साल भी लग सकता है या उससे भी ज्यादा। क्यूंकि ये depend करता है की आप क्या बोल रहे हो।

 

अगर आपका बीमार थोड़ा सा है तो कुछ एक या दो दिन में ठीक हो जायेगा, हाँ आप जो medicine ले रहे हैं उसको लेते रहिये। और अगर आप ये बोल रहे हैं मेरे पास बहुत ज्यादा पैसा आने लग गए हैं या मेरे पास दो BMW car आ गए हैं तो ये Affirmations के लिए आपको थोड़ा धीरज रखना पड़ेगा। क्यूंकि ये आपके साथ काम करने के लिए कुछ महीने या कुछ साल लग सकता है, लेकिन आपको हर दिन ये पूरा विश्वास के साथ कहना होगा। अगर आपके मन में एक % भी विश्वास कम है तो आपको अपने Affirmations के हिसाब से फल मिलेगा नहीं।

 

और सबसे जरुरी बात तो ये है कि अगर आपने Affirmations बोल रहे हो अपने मन में और आप दिन भर कोई काम नहीं कर रहे हो तो तब तो आपको कुछ भी मिलने वाला नहीं हैं। काम तो करना ही पड़ेगा। काम करो और अपने मन में Affirmations भी बोलते जाओ, क्यूंकि ये Affirmations आपको Successful होने के लिए Help करता है।

 

तो आपको सुबह उठते ही मैंने जो Positive Affirmations बताया है इस आर्टिकल में, उसको ध्यान से पढ़ना है एकदम पूर्ण विश्वास के साथ अपने मन में डालना है तभी आपको इसका रिजल्ट्स मिलेगा –


Morning Positive Affirmations in Hindi – ये Affirmations आपकी जिंदगी बदल देगा

 



“1. रोज सुबह जब मैं कुछ अच्छा सुनता हूँ, अच्छा देखता हूँ, और अच्छा सोचता हूँ तो मेरा पूरा दिन अच्छा होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है।

 

2. और जब एक एक करके मेरा हर दिन अच्छा बीतने लगता है, तो मेरी जिंदगी अच्छी हो जाती है।

 

3. मैं अपने पुरे दिल से आज के इस दिन का स्वागत करता हूँ।

 

4. आज का ये दिन मेरी आने वाली जिंदगी का पहला दिन है।

 

5. और मुझे पूरा यकीन है की ये दिन मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे दिनों में से एक होने वाला है।


6. आज मैं बहुत खुश हूँ, क्यूंकि मुझे पूरा विश्वास है की आज ऐसा कुछ न कुछ अच्छा जरूर होगा, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ।

 

7. आज मैं कुछ नया सीखूंगा, कुछ नया देखूंगा, कुछ नया सुनूंगा, कुछ नया सोचूंगा, और कुछ नया बनूँगा।

 


8. आज मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूँ।

 



9. अतीत मुझसे जाने-अनजाने जो भी गलतियाँ हुई या मेरे साथ में जो कुछ भी गलत हुआ उसके लिए मैं खुद को और दुसरो को पूरी तरह से माफ़ करता हूँ।

 

10. मेरा ध्यान गुजरे हुए कल पर नहीं, बल्कि आने वाले पल पर है।

 

11. आज मुझे जो कुछ भी करना है उसके बारे में मैंने अच्छे सोच लिया है। और अपने हर लक्ष्य को पाने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूँ।

 

12. मेरा मन बिलकुल शांत है और मेरा ध्यान पूरी तरह से अपने लक्ष्य पर केंद्रित है।

 

13. मेरी सोच बहुत ही सकारात्मक है।

 


14. मेरा ये मानना है कि मेरे साथ में जो कुछ भी होता है, वो अच्छे के लिए होता है।

 

15. मेरी जिंदगी में जो भी मुश्किलें हैं, मैं उसको मुश्किलों की तरह नहीं बल्कि एक अवसर की तरह देखता हूँ। खुद को आगे बढ़ाने का अवसर, खुद को जानने का अवसर, खुद को अंदर से और शक्तिशाली बनाने का अवसर।

 

16. आज जो चुनौतियाँ मेरे सामने आने वाली है, उसका सामना करने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूँ।


17. मुझे अपनी जिंदगी से बहुत प्यार है।

 

18. मेरा शरीर अंदर से पूरी तरह से स्वस्थ है। और मेरी बुद्धि किसी भी परिस्थिति में सही फैसले लेने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।

 

19. मेरा मन आनंद से भरा है, और मैं हमेशा खुश रहता हूँ, मस्त रहता हूँ और हस्ता-खेलता रहता हूँ।

 

20. ये जिंदगी मेरे लिए एक खेल के जैसी है, और मैं इस खेल का एक पक्का खिलाड़ी हूँ।


21. मुझे हार से या जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता।

 

22. मेरा सिर्फ एक मकसद है कि जिंदगी के इस खेल में मुझे खुद को इस काबिल बनाना है कि दुनिया की जितनी भी खुशियां हैं वो खुद चल कर मेरे पास आये।

 

23. आज जो कुछ भी मेरे पास है और जो लोग भी मेरे साथ हैं, उन सबके लिए मैं अपने पुरे दिल से शुक्रगुज़ार हूँ।




24. मुझे किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है।

 

25. मुझे खुद की काबिलियत पर पूरा भरोसा है।

 

26. पुरे ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां मेरे साथ है और मेरे अंदर ऊर्जा का पूरा का पूरा भंडार है।

 

27. अब चाहे कुछ भी हो जाये मुझे आगे बढ़ने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती।

 

28. मेरे लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है, सब कुछ मुमकिन है।

 

29. जो भी मैं सोच सकता हूँ वो सब मैं कर सकता हूँ। मैं सब कुछ कर सकता हूँ।”

 

 

तो दोस्तों ये कुछ Affirmations आपकी जिंदगी सच में बदल सकता है। आपको सुबह उठते ही सिर्फ 5 मिनट देकरके ये Affirmations पढ़ना है। और रोज पुरे विश्वास के साथ पढ़ना है।